बिना किसी सॉफ्टवेयर के PDF फाइल Edit कैसे करें | Edit PDF File Without Any Software , Online PDF File Editor & Converter Hindi
आज में आपको 4 बेहतरीन Pdf editors के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन किसी भीइ पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट को Edit और convert कर सकते है।
How To Edit & Convert PDF File Online ,Without Any Software
हमारे पास कोई पीडीऍफ़ फाइल है और यदि उसमे कोई बदलाव करना है तो हमें ऐसे टूल की आवश्यकता होती है जिसकी सहायता से उस PDF File को Edit किया जा सके तो आज हम आपको ऐसे ही साइट के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप ये सब बड़ी आसानी के साथ कर पाएंगे।
आपको बस पीडीऍफ़ फाइल उस editor पर Upload करनी है और फाइल Edit करके simply डाउनलोड कर लेनी है। इसके लिए किसी अन्य software या application की आवश्यकता नहीं होगी।
1. Sajeda PDF Editor
यह एक बेहतरीन ऑनलाइन पीडीऍफ़ फाइल एडिटिंग टूल है जिसकी मदद से आप अपने पीडीऍफ़ doc को बड़ी आसानी से edit कर सकते है।
इस टूल से आप पहले से लिखे पीडीऍफ़ Text को हटा कर नया text लिख सकते है चाहे वह हिंदी में क्यों न हो।
Like :
- मौजूदा text को संपादित कर सकते हैं और कस्टम टेक्स्ट जोड़ सकते हैं
- पीडीऍफ़ में hyperlink जोड़ सकते है।
- पीडीएफ से पेज हटा सकते हैं
- पीडीएफ में Image और Shapes को सम्मिलित कर सकते हैं.
- PDF में blank पेज डाल सकते है।
- Signature tool की सहायता से Pdf file में signature Add कर सकते है।
Dislike :
- केवल हर घंटे तीन पीडीएफ पर इस्तेमाल किया जा सकता है
- 200 से से अधिक पेज वाले Pdf फाइल को Edit नहीं कर सकता
- 50 एमबी से बड़े पीडीएफ को Edit नहीं करता है
>> Free Online Editor Sajeda.com पर जाने के लिए क्लिक करें
PDFescape भी एक अच्छा विकल्प है जिसकी हेल्प से किसी पीडीऍफ़ फाइल को ऑनलाइन Edit कर सकते है ये 100 % Free है लेकिन आपका पीडीऍफ़ 100 Pages तथा 10 mb से अधिक नहीं होना चाहिए।
Likes :
- पीडीएफ पेजों को हटा और जोड़ सकते हैं
- इसके द्वारा आप Text तथा Image पीडीऍफ़ में जोड़ सकते है।
- तथा और भी बहुत ऑनलाइन tools मौजूद है इसमें।
Dislikes:
- पहले से लिखे text को Edit नहीं कर सकते।
- बड़े Pdf फाइल्स edit नहीं कर सकता।
>> Online Free PDF Editor Pdfescape.com पर जाने के लिए क्लिक करें।
3. PDF Pro
PDF Pro Online Free PDF Editor है जो की अच्छा काम करता है इसकी मदद से आप पीडीऍफ़ फाइल को Edit करने के अलावा PDF To Word में Convert कर सकते है , PDF को merge ,Rotate , Lock or Unlock ,Remove Extra Pages, अदि कर सकते है वो भी फ्री में।
Likes :
- Text जोड़ सकते है ,मिटा सकते है तथा highlight कर सकते है.
- PDF में Image तथा Signatures Add कर सकते है।
- फाइल को Merge, split तथा Rotate कर सकते है।
Dislikes :
- पहले से लिखे text को Edit नहीं कर सकते।
- बड़े Pdf फाइल्स edit नहीं कर सकता।
|| उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। ||
0 comments:
Hame Apki Help Karke Khushi hogi