Saturday, November 17, 2018

Phone Pani Mai Gir Jaye To Kya Kare | 10 Way to Fix Water Damaged Phone

Phone Pani Man Gir Jaye To Kya Kre | Mobile Mai Pani Chala Gaya To Ese Kare Thik.

Agar Apke Phone Mai Pani Chala Jaye To Kya Kare. Aaj SmartPhone Sabki Jarurat Ban Gya Hai Koi Nahi Chahta ki unka smart phone Pani me bheeg kar Kharab ho jaye lekin Mansoon ka Samay hai Yadi galti se bhi Pani me Bheeg Gya to Apka Phone pani me Bheeg kar Kharab ho Sakta he .
Smartphone Pani me bheeg Jaye to Kya Karna Chahiye.
आज हम कुछ ऐसी टिप्स बताये जिससे आप अपने फ़ोन को खराब होने से बचा सकते है चाहे आपका फ़ोन बारिश से भीगा हो या बाल्टी में गिर कर ।
phone pani mai bheeg gya


स्मार्टफोन पानी मे गिर जाने पर अपनाये कुछ आसान तरीके 
1 . फोन स्विच ऑफ करे ( Switch off Your Phone )-
  फ़ोन पानी मे गिर जाए तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें । और उसकी बैटरी निकाल दें क्योंकि अगर फ़ोन में चला जाता है तो उसमें यदि पावर रहेगा तो उसके आपका फ़ोन Short Circuit होकर खराब हो सकता है
यदि फ़ोन में Non removable battery हो तो फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे उसी में भलाई है ।

पार्ट्स करें अलग-
agar phone pani me gir jaye

 फ़ोन के सभी पार्ट्स जैसे सिम कार्ड , मेमरी कार्ड , बैटरी , कवर को अलग कर दें ।


सूती कपडे से फ़ोन करें साफ़ 
agar phone pani me gir jaye

 भीगे हुए फ़ोन को किसी सूखे हुए सूती कपड़े या रुमाल से अच्छी तरह पोंछ लें ताकि उसमे मौजूद पानी कुछ हद तक निकल जाए।


सूखे चावल में दबा दें-
digitalhelpblog fix water damage mobile hindi

सूखे हुए कपड़े से मोबाइल को अच्छी तरह से साफ करने के बाद आप इसके सभी अलग अलग पार्ट्स सूखे चावल में अच्छी तरह दबाकर किसी बर्तन में रख दें। इसे 12- 24 घंटे तक रहने दें। चावल नमी को आसानी से सोख लेते है


सिलिका जेल का करें इस्तेमाल
नमी को सुखाने के लिए सिलका जेल भी एक Effective तरीका है आप फ़ोन को सिलिका जेल पैक में रख सकते है ये नमी 700 % अधिक तेजी से सोखता है। आप चावल का इस्तेमाल नहीं चाहते तो इसका उपयोग भी आप आप कर सकते है।
धुप में रखे -
 नमी सूखने के बाद आप इसे कुछ देर हल्की धूप में रख दें
ताकि पानी अच्छी तरह से सुख जाए । ज्यादा तेज धूप में न रखें क्योंकि ज्यादा तेज गर्मी की वजह से आपके फ़ोन के कुछ components खराब हो सकते है।

सूखने बाद ही ऑन करे-
फ़ोन को अच्छी तरह से सूख जाने के बाद उसे ऑन करे।

ऑन होने के बाद -
यदि फ़ोन ऑन हो जाता है तो उसे चेक करे क्या उसके सभी फीचर अच्छी तरह काम कर रहे है या नहीं।

मोबाइल ऑन न हो तो -
यदि ये सभी टिप्स फॉलो करने का बाद भी आपका फोन ऑन नहीं होता है तो चार्जिंग पर लगाए यदि फिर भी नहीं चालू होता है तो हो सकता है उसकी बैटरी या कोई Other part ख़राब हो गया हो।

नजदीकी सर्विस सेण्टर जाये -
बैटरी या कोई Other part ख़राब हो गया हो और फ़ोन चालू न हो रहा हो तो इसके लिए आपको अपनी मोबाइल कम्पनी के सर्विस सेण्टर जाना पड़ेगा 
सर्विस सेण्टर पर उनसे ये बात न छिपाये की ये फ़ोन पानी में गिर के ख़राब हुआ है क्योंकि वो आपका फ़ोन खोलते ही तुरंत बता सकते है की ये पानी में गिर कर ख़राब हुआ है और आपके फ़ोन की  वारण्टी भी समाप्त हो सकती है 

फ़ोन के पानी में भीग जाये तो क्या नहीं करना चाहिए 
1 .  फ़ोन के पानी में भीग जाने के तुरंत बाद उसे On करने की कोशिश न करे और न कोई बटन दबाये 
2 . मोबाइल फ़ोन को हिलाये डुलाये नहीं इसके पानी पुरे फ़ोन में फ़ैल सकता है। 
3 . हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करे इसकी तेज गर्म हवाएं फ़ोन को नुकसान पहुंचा सकती है। 
4. जब तक फ़ोन पूरी तरह सूखा न हो तब तक उसमें कोई USB का इस्तेमाल न करे 

5 comments:

Hame Apki Help Karke Khushi hogi