Tuesday, May 8, 2018

Umang App से मिलेगा सरकारी सुविधाओं का लाभ

Umang App kya hai ?
iski service konsi hai ? janiye full detail me


उमंग app क्या है ?

केंद्र सरकार ने एक ही App में 200 से ज्यादा सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए उमंग App को लॉन्च किया है
'उमंग '(united mobile application for new-age governance ) के द्वारा आप पासपोर्ट, पेनकार्ड का आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे इसके साथ -साथ आप ईपीएफ तथा अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी इसके जरिये उठा सकते है.
अब आपको सरकारी सुविधाओं के लिए अलग-अलग App डाउनलोड करने की जरुरत नहीं रहेगी।

उमंग App के क्या फायदे है ?


१. पेन कार्ड ,आधार कार्ड के लिए आवेदन :
https://twitter.com/search?q=umang+app&ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Esearch

अब आप इस Umang app के द्वारा ही पेनकार्ड ,आधार और पससपोर्ड के लिए आवेदन आसानी से कर पाएंगे।
 
२. Documents रखें सुरक्षित :

उमंग app में ही आप digilocker फीचर से अपने दस्तावेज ऑनलाइन सुरक्षित कर पाएंगे।
इस Locker से documents और प्रमाण पत्र सरकारी कामो के लिए सीधे भेज सकते है।

३. घर से ही पीएफ निकाल सकते है :
केंद्र सरकार के अनुसार " आप उमंग एप्प के द्वारा अपने पीएफ से पैसा निकल सकते है।

४. गैस बुकिंग तथा बिल पेमेंट :

अब आपको गैस बुकिंग के लिए भारत, इंडेन और एचपी अदि किसी भी कम्पनी के अलग -अलग App डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है । ये सभी काम उमंग एप्प कर सकता है।
 आप इसे बिल पेमेंट जैसे - Dth , Electricity , Mobile postpaid , landline postpaid , broadband postpaid ,water आदि का भुगतान इस एप्प से कर सकते है।
५. अन्य  सरकारी सुविधाएं जैसे :
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
किसान : फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड व एग्मार्कनेट, किसान सुविधा, अन्नपूर्णा कृषि प्रसार सेवा
शिक्षा : राष्ट्रीय छात्रवृत्ति,  ई-पाठशाला, एआईसीटीई, केंद्रीय विद्यालय
युवा : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
घरेलू सुविधाएं :  गैस बुकिंग
पेंशन : जीवन प्रमाण, नेशनल पेंशन योजना आदि का लाभ आप इस एप्प से उठा सकते है।

Umang App ka use kese kare ?

1. सबसे पहले playstore से उमंग एप्प डाउनलोड करना है
2. मोबाइल नंबर से otp के द्वारा Registration करना है।
3. अब आपको आधार से लिंक करने को कहा जायेगा आप चाहे तो आधार को लिंक कर सकते है नही तो स्किप कर सकते है।
4.digilocker सेवा लेने के लिए आधार से उमंग app को link करना पड़ेगा।









0 comments:

Hame Apki Help Karke Khushi hogi