Thursday, November 15, 2018

Paypal account kaise delete kare | Delete Paypal Account Permanent

How to Delete / Close Paypal account Permanently ?

क्या आप अपना Paypal Account Delete करना चाहते है ? कुछ आसान से steps को follow करके आप अपने Paypal Account Permanently Delete कर सकते है 
आपका Paypal Account delete होने के बाद फिर से ओपन नहीं होगा।  आप Paypal Acoount  उसी नाम और Id से दोबारा भी खोल सकते है। 

Paypal Account  Delete करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें :
  1. अगर आपके PayPalAccount में paise है तो उसको आपके bank account में जाने में कम–से-कम 4 दिन तक लग जायेंगे|
  2. आपके Account में कोई लेन -देन  ना हो रहा हो क्योकि अकाउंट डिलीट होने होने के बाद वो Cancel कर दिया जायेगा। 
paypal account delete


How To delete paypal account :

  1. Log in to your PayPal account.
  2. Click Profile near the top of the page.
  3. Click My settings.
  4. Click Close Account in the Account type section and follow the steps listed.

1.Delete my Paypal account 2016-2018 

सबसे पहले अपने PayPal Account में login कर लें
Login करने के लिए www.paypal.com/signin पर जाएं।
how to login into paypal account


2. PayPal Account में login होने के बाद  My Settings वाले Icon पर क्लिक करें


3.Settings  में जाने के बाद आपके सामने account की सारी जानकारी दिखाई जाएगी । पेज के सबसे नीचे आपको close Account पर क्लिक करना है।

paypal account close kaise karen


4 . अब आपको “One moment... का बोर्ड दिखाई देखा आपको थोड़ा Wait करना है।

5 . One moment बाद आपके सामने एक popup window खुलेगी उसमे आपसे पूछा जायेगा "Are you sure you want to close your Account" उसके नीचे Close Account पर क्लिक करना है
how to delete my paypal account


Finally अब आपका Paypal  account permanently delete हो चुका है।

उम्मीद है आपको paypal delete account permanently ,delete paypal account 2018 ये Article आपको पसंद आया होगा अगर आपको इस Topic से सम्बंधित कोई Query है तो आप Comment करके बता सकते है। 

2 comments:

Hame Apki Help Karke Khushi hogi