Monday, November 27, 2017

मोबाइल से ही कम्प्यूटर के Game डाउनलोड करें

computer ke game mobile se kese download kare

Pc games ko mobile se kese download kare

अगर आप भी कंप्यूटर गेम्स को अपने एंड्रॉयड फोन से ही डाउनलोड करना चाहते हो तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है तो स्वागत है आपका  इस tech ब्लॉग पर मेरा नाम है Gaurav तो चलिए let's get started

हमें high quality games को जिसकी file size 1gb या उससे अधिक होती है उसे डाउनलोड करने के लिए किसी torrent software का सहारा लेना पड़ता है।
जब इस torrent software से हम कोई बड़ा गेम डाउनलोड करते है तो हमे ये भी नही पता होता कि ये फ़ाइल कही password protected तो नही है ज्यादातर torrent से डाउनलोड की गई files' password protected होती है और इसका पासवर्ड लेने के लिए आपको surveys sites पर घुमाया जाता है और आपसे surveys कराये जाते है फिर भी पासवर्ड के बजाय मिलता है
बाबाजी का ठुल्लू 😜
मतलब आपका 2-3gb डेटा  भी गया और आप गेम भी नही खेल पाते हो और हाँ torrent का इस्तेमाल करना illegal भी होता है।

तो कंप्यूटर गेम्स डॉउनलोड करे तो कैसे ?
हम आपको आज एक ऐसी साइट के बारे में बताएंगे और जिससे आप legal और high quality गेम्स अपने एंड्राइड या कंप्यूटर से बड़े आराम से डाउनलोड कर सकते है।


Computer games mobile se download krne ka tarika


🔷 सबसे पहले आपको oceanofgames site पर जाना है यहाँ क्लिक करके जा सकते है

🔷यहां पर आपको अलग - अलग categories के ढेर सारे high quality गेम full version फ्री में मिल जाएंगे।

🔷Now जो गेम आप डॉउनलोड करना चाहते है उसपे क्लिक करे और game overview तथा system requirements जरूर देख ले और ये सुनिशित कर ले कि आपके PC' में OS , GPU Ram सभी इस गेम के लिए अनुकूल है ।
आपके PC में कितनी Ram' , GPU , OS'  है देखने के लिए PC की system property देख लें

🔷 अब website में नीचे दिए Download बटन पर क्लिक करे इसके बाद आपको Automatically एक दूसरे पेज पर Redirect कर दिया जायेगा और आपका गेम डाउनलोड होने लग जायेगा
गेम को कंप्यूटर में डाल लें


Download किये गए Game को Pc में Install कैसे करे 

 

गेम install करने से पहले ये देख लें की आपकी गेम फाइल की format में है

.rar file
 ≫ मोबाइल से डाउनलोड करने पर 'game file .rar में होगी  तो आपको अपने कंप्यूटर में Winrar   सॉफ्टवेयर डाउनलोड तथा इनस्टॉल करके उस फाइल को इसके  द्वारा Extract करना है

.rar file की Extract krne ke liye उस गेम फाइल ओपन  करे और .exe पर क्लिक कर दे और
game को इनस्टॉल लें

Conclusion 


इस website से गेम डाउनलोड करने से पहले अपने Pc की बेसिक information
जैसे - RAM , Operating system( window 7.8.10), processor , gpu
जरूर देख लें और ये गेम सिस्टम requirement के अनुकूल हो मतलब आपका कंप्यूटर high गेम को चला पायेगा या नही।
Pc की बेसिक information देखने के लिए
go to ❥ Control Panel \ System and Security \ System

मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी। 




3 comments:

Hame Apki Help Karke Khushi hogi