Friday, May 11, 2018

Change Screen Saver In Windows 7 , कैसे Window 7 में Screen saver लगाएं

Windows 7 में Screen Saver कैसे लगायें ,हटाएँ तथा बदलें।

जब कुछ समय के लिए आप अपना कंप्यूटर इस्तेमाल न कर रहें हों तो कंप्यूटर स्क्रीन पर एक चलती हुई पिक्चर आ जाती है उसे ही स्क्रीन सेवर कहते है।
आप स्क्रीन सेवर का इस्तेमाल अपने काम को छिपाने के लिए कर सकते है जब आप डेस्कटॉप से दूर हों।
तो आज इस पोस्ट में आप जानेगे की कैसे अपने कंप्यूटर या लेपटॉप में स्क्रीन सेवर लगाये या हटाए।



How to Use Screen Saver In window 7 for Pc & Computer.


1 . अपने माउस से डेस्कटॉप के blank (खाली ) एरिया में राइट -क्लिक करें। एक मेनू आ जायेगा
2. मेनू में Properties पर क्लिक करें। 


3 . इसके बाद Screen Saver टैब पर क्लिक करें।



4 .  अब यहाँ से आप स्क्रीन सेवर सेलेक्ट करलें जो आप लगाना चाहते है. सेलेक्ट करने बाद apply पर क्लिक करें।
यदि आप स्क्रीन सेवर हटाना चाहते है तो None ऑप्शन पर क्लिक करके Apply  कर दें।



|| उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी || 

0 comments:

Hame Apki Help Karke Khushi hogi