Kaise Change kare Gmail Id ke password ko ?
Introduction
आपको हर 3 या 4 महीने बाद अपना जीमेल पासवर्ड बदलना चाहिए अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यूँ ?
क्योकि आपके लिए Privacy और cyber security सबसे मह्त्वपूर्ड है आज कल हैकिंग के मामले बहुत आ रहे है उनमे से सबसे ज्यादा ईमेल हैकिंग है। आपका Gmail एक इंटरनेट service है जो की हैक की जा सकती है। अगर आपका पासवर्ड कमजोर है यानि की उसे आसानी से हैक किया जा सकता है तो आपको चाहिए कि अभी उसको Change किया जाये। Gmail Password Change करना बहुत ही आसान है आप कुछ मिनट में अपना जीमेल पासवर्ड Change कर सकते है।
आप कुछ आसान Steps Follow करने अपने Gmail id का पासवर्ड बदल सकते है।
आपको ध्यान देना होगा कि अगर आप Gmail id का पासवर्ड बदलते है तो गूगल की सभी सेवाओं का पासवर्ड बदल जायेगा यानि की आपको पुनः नए पासवर्ड के साथ login करना होगा।
Password badlne ke liye
Step 1 - अपना Browser ओपन करके पर आपको Google Account Setting पेज पर जाना हैं। आप यहां क्लिक करके जा सकते है अब आपको Sign in करना है अगर आप पहले से Sign In है तो आप सीथे My Account होमपेज पर पहुँच जाओगे।
Step 2 - अब आपको 'Sign-in and security' section, में 'Signing in to Google' पर क्लिक करना है।
Step 3 - 'Signing in to Google' पर क्लिक करने के बाद आपको Password & sign-in method के नीचे Password पर क्लिक करके अपना password बदल लेना है
Step 4 - अगर आपका 2 step Verification On है तो आपको Google Code की जरुरत होगी जो आपके उस Mobile Number पर आएगा जिसे आपने Gmail Id बनाते समय Sign up फॉर्म में भरा था।
Google Verification Code डालने के बाद आप अपना password बदल सकते है।
2 step verification kya hai
♦ अगर आपके Google Account में कोई Login या Account को हैक करने की कोशिश करता है तो Google आपको sms के द्वारा Alert कर देगा।♦ 2 step Verification on करने के बाद आपको login करते समय google द्वारा verification code भेजा जाएगा उसको डालने के बाद ही आप login कर पाएंगे।
Note - अगर आपको मोबाइल नंबर चालू हो तभी आप 2 step verification on करें
Final words
मुझे उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए helpful होमै आपको 2 step verificition तभी Recommended करता हूँ जब आपका registerd mobile number चालू हो ताकि आपके पास google verificition code भेज सके और आप अपना account access कर सको।
0 comments:
Hame Apki Help Karke Khushi hogi