Wednesday, November 15, 2017

gmail id kaise banaye ?

Gmail id kese banate hai ?


Indroduction 

जीमेल account  बनाना बहुत ही आसान है आप सिर्फ 1 मिनट में जीमेल खाता बना सकते है। 
यह सेवा आपको google के द्वारा दी जाती है जो कि भरोसेमंद है। 
Gmail Account  बनाते समय आपको Email Address  अच्छा सा रखना है। जितना छोटा हो सके उतना ही अच्छा रहेगा आपको याद रख पाने मे कोई दिक्कत  भी नहीं होगी।  जैसे - example123@gmail.com
वैसे तो आप कोई भी Email Address रख सकते है जो अबतक किसी ने बनाया नहीं हो। 


Gmail Account banane ke liye kya chahiye ??

Gmail id बनाने के लिए सबसे पहले आपको Gmail.com पर  जाकर New Account Create करना होगा उसके लिए आपको कुछ Basic Information जैसे - Your Name date of Birth Gender , location और एक Mobile Number की आवश्यकता होगी

तो चलिए बनाते है एक Gmail Account 

Gmail Account बनाने के लिए ;

( 1. )  सबसे पहले आपको Gmail.com पर जाना है। 
( 2. )  अब आपको Create An Account  पर क्लिक करना है। 
( 3. ) अब आपके सामने Sign up Form आएगा जिसमे आपको आवश्यक जानकारी भरनी है।

Gmail id form kese bhare

♦ Your current Email में आपको कुछ नहीं भरना है अगर आपके पास पहले से ईमेल अकाउंट है तो आप उसमे वह  भर सकते है
♦ Location में आपको India (भारत ) ही रहने देना है।  और Next Step पर क्लिक करना है।

( 4.  ) अब आपके सामने Privacy and Terms की पॉपअप विंडो खुलेगी। जिसमे आपको  I Agree पर क्लिक करना है 




 (5. ) ♦ Congratulations ! आपका जीमेल खाता बन गया है।  Google की तरफ से आपको Welcome पेज दिखेगा।

♦ आगे आपको Continue to Gmail पर क्लिक करना है और आपका जीमेल अकाउंट पूरी तरह तैयार  है

Final Words 


आप जीमेल अकाउंट से गूगल की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है जैसे - Goggle play store, gmail, Crome Browser, Blogger , Adsense , Admob , Adword और भी बहुत सी सेवाएं है जो गूगल देता है उन सभी में आपको Gmail Account की जरुरत पड़ती है।
आज कल अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदते है तो उसमे भी आपको gmail id की जरुरत पड़ती है।

मुझे उम्मीद है आपके लिए ये पोस्ट helpful होगी। अगर फिर भी  आपको कोई समस्या आ रही है तो मुझे comment box में बता सकते है मैं आपकी परेशानी दूर करने की पूरी कोशिश करूँगा।

0 comments:

Hame Apki Help Karke Khushi hogi